वाराणसी, जनवरी 14 -- कछवांरोड। मिर्जामुराद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की देर शाम डोमैला गांव में बन रहे झील के पास झाड़ी के बीच में बैठकर जुआ खेल रहे चार जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया व अन्य कुछ झाड़ी का फायदा उठाकर भाग निकले। मिर्जामुराद थाना प्रभारी प्रमोद कुमार पांडेय ने बताया कि कछवांरोड चौकी प्रभारी गणेश पटेल पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे उसी समय सूचना मिली कि डोमैला गांव झाड़ी में कुछ लोग बाहर से आकर जुआ खेल रहे है जिसपर चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ घेराबंदी कर भदोही जिले के औराई थाना क्षेत्र के झऊआं निवासी रमेश बिन्द, कपसेठी थाना क्षेत्र के बरियारपुर निवासी संतोष कुमार गौड़, रोहनिया थाना क्षेत्र कर करनाडाड़ी निवासी सुनील कुमार पटेल व मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के ठठरा गांव निवासी राजू यादव उर्फ मास यादव को गिरफ्तार करते हुए 5...