पटना, अप्रैल 19 -- राज्य के सुपौल, अररिया, किशनगंज और पूर्णिया में रविवार को ठनका गिरने और तेज हवा चलने की चेतावनी है। मौसम विभाग के अनुसार इन चार जिलों के एक या दो स्थानों पर मेघगर्जन और वज्रपात के साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने को लेकर येलो अलर्ट है। शनिवार को मौसम विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार 11 जिलों के एक-दो शहरों में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान जमुई शहर में सबसे अधिक 23.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। वहीं सूरज के तल्ख तेवर के कारण प्रदेश के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई तो ज्यादातर शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। प्रदेश का सबसे गर्म शहर 38 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी और सबसे ठंडा शहर 16.3 डिग्री सेल्सियस के साथ शेखपुरा रहा। राजधानी के अधिकतम तापमान में 3.7 और न्यूनतम में 1.8 डिग्री से...