जौनपुर, नवम्बर 30 -- चंदवक, हिन्दुस्तान संवाद। जाम से लोगों को निजात दिलाने के लिए पुलिस या प्रशासन के पास कोई ठोस प्लान नहीं है। शायद यहीं वजह है कि अक्सर किसी न किसी शहर में जाम लगता है। सहालग का समय होने के कारण जाम की समस्या और बढ़ जाती है। चंदवक इलाके में चार जिलों को जोड़ने वाला चौराहा इन दिनों जाम का प्रमुख केंद्र बना हुआ है। आज़मगढ़, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर को जोड़ने वाला चंदवक चौराहा इन दिनों सबसे ज्यादा जाम के कारण चर्चा में रहता है। यहां से गुजरने वाले हर तीन में से दो वाहन जाम में फंसते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने कहा कि वाराणसी से गाजीपुर की तरफ एक भी गाड़ी घूमी तो जो भी समय लगा उसी में लंबी गाड़ियों की लाइनें लग जाती हैं। चौराहे से एक किमी दूर डोभी रेलवे लाइन का गेट बंद हुआ तो भी खुज्झी से चंदवक मोढ़ेला तक छह किमी जाम लगना लाज़मी है। ...