सीतामढ़ी, अप्रैल 24 -- सुरसंड। दो बिहार बटालियन एनसीसी मुजफ्फरपुर के नर्दिेश पर स्थानीय सरयू 2 उच्च वद्यिालय में दस दिवसीय वार्षिक प्रशक्षिण शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह प्रशक्षिण शिविर 27 अप्रैल से 06 मई तक चलेगा। एनसीसी बटालियन द्वारा कैडेट्स के प्रशक्षिण के लिए प्रतिवर्ष कैम्प आयोजित किया जाता है। कैम्प के माध्यम से छात्रों को सैनिक जीवन शैली से परिचित कराते हुए उन्हें विभन्नि गतिविधियों के माध्यम से उनमें नेतृत्व क्षमता, कार्य कुशलता, सेना में शामिल होने के लिए प्रेरणा, समन्वय, खेल वद्यिा, व्यक्तत्वि कुशलता, पेंटिंग, सामाजिक जागरूकता विकास करते हुये उन्हें एक बेहतर कुशल नागरिक के रूप में तैयार किया जाता है। प्रथम कैम्प में चार जिलों शिवहर, सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर एवं वैशाली के 34 विभन्नि वद्यिालयों एवं कॉलेज के करीब 400 बॉयज व 200 गर्ल...