बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- चार जिलों के किसानों को 'शून्य खर्च' पर मछलीपालन के बताये गये तरीके कम जगह और कम लागत में बायोफ्लॉक तकनीक की खूबियां बतायी गयीं मोहनपुर हैचरी में सीवान, औरंगाबाद, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर किसानों ने सीखीं बारीकियां फोटो मछली : सिलाव के मोहनपुर हैचरी में मछलीपालन के गुर सीखते सीवान, औरंगाबाद, गोपालगंज व मुजफ्फरपुर के किसान। बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। सिलाव के मोहनपुर मत्स्य हैचरी में गुरुवार को विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाकर मछलीपालन की नई तकनीकों पर मंथन हुआ। इसमें सीवान, औरंगाबाद, गोपालगंज और मुजफ्फरपुर के 120 मत्स्यपालकों ने हिस्सा लिया। हैचरी के संचालक शिवनंदन प्रसाद ने किसानों को शून्य खर्च पर मछलीपालन और बायोफ्लॉक तकनीक के गुर सिखाए। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बायोफ्लॉक विधि से मछलीपालन कर कम जगह में अधिक ...