कन्नौज, नवम्बर 4 -- कन्नौज, संवाददाता। आपातकालीन सेवाओं को और प्रभावी बनाने के लिए ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज की ओर से डायल 102 और 108 एंबुलेंस के ईएमटी (इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन) स्टाफ का प्रशिक्षण कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज तिर्वा में चलाया जा रहा है। इस प्रशिक्षण में कन्नौज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद और फिरोजाबाद जिलों के एंबुलेंस कर्मी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम में लखनऊ से आए ईएमएलसी ट्रेनर हरिकिशोर और क्वालिटी लीडर धनंजय सिंह प्रतिभागियों को प्रशिक्षित कर रहे हैं। हरिकिशोर ने बताया कि प्रशिक्षण का उद्देश्य एंबुलेंस स्टाफ आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बेहतर और समय पर चिकित्सा सुविधा दे सके। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस में मौजूद मेडिकल उपकरणों, दवाओं और ऑक्सीजन के सही उपयोग की जानकारी विस्तार से दी जा रही है। ताकि मौके पर ही मरीज की जान बचाई...