गोरखपुर, मई 10 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। चिड़ियाघर में लगातार चार वन्यजीवों की मौत के बाद यहां से लेकर शासन तक हड़कंप मचा है। शुक्रवार को आनन-फानन में प्रदेश के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना चिड़ियाघर पहुंच गए। उन्होंने पूरे निरीक्षण कर वन्यजीवों की विशेष निगरानी के निर्देश दिए। साथ ही नाइट शिफ्ट के साथ अस्पताल में 24 घंटे कर्मियों को उपस्थित रहने और अतरिक्त टीमें लगाकर जानवरों की देखभाल करने की बात कही। मंत्री ने कहा कि चिड़ियाघर में जानवरों को पीने के लिए मिनरल वाटर दिया जाए। इसके बाद डॉक्टरों की टीम से मुलाकात कर इलाज के संबंध में जानकारी ली। डॉ. अरुण ने कहा कि जानवरों को संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। मिनरल वॉटर का उपयोग करने के साथ ही जानवरों की हेल्थ...