हमीरपुर, नवम्बर 5 -- हमीरपुर, संवाददाता। जनपद में 102 एवं 108 एंबुलेंस कर्मचारियों का मंडलीय प्रशिक्षण बुधवार को सीएचसी कुरारा में शुरू हो गया। प्रशिक्षण एक माह तक चलेगा। इसमें कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर और महोबा के 102 एवं 108 के ईएमटी प्रतिभाग करेंगे। प्रशिक्षण के पहले दिन सीएमओ डॉ.गीतम सिंह ने एंबुलेंस कर्मचारियों से वार्ता की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कहा कि कोई भी मरीज एंबुलेंस के लिए कॉल किया है तो आप लोग सबसे पहले समय से उसके पास पहुंचे और यदि उसे प्राथमिक उपचार देने की आवश्यकता है तो घर से या एक्सीडेंटल स्पॉट से अस्पताल ले जाते समय उसे प्राथमिक उपचार जरूर दें। मरीज को अस्पताल में भर्ती कराएं। किसी भी मरीज को अस्पताल के बाहर नहीं छोड़ना है और ना ही किसी प्राइवेट अस्पताल में ले जाना है। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुरे...