देवघर, अक्टूबर 9 -- देवघर, प्रतिनिधि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के मद्देनजर जिले में नशा उन्मूलन अभियान तेज कर दिया गया है। इसी क्रम में बुधवार को जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत खोरीपानन चौक, हरकट्टा, अरवरीभा और पहाड़ीडीह गांवों में उत्पाद विभाग व जमुई उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने छापेमारी कार्रवाई की। छापेमारी अभियान के दौरान अवैध शराब बनाने और बेचने के आरोप में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 5 आरोपी फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में रामेश्वर बेसरा, छब्बू यादव, अशोक पुजहर, कामदेव पुजहर, रुदु पुजहर, चेतन तांती शामिल है। टीम ने मौके से 240 लीटर देशी शराब और 350 किलोग्राम जावा महुआ बरामद किया है। बरामद माल मौके पर नष्ट कर दिया गया तथा पकड़े गए अभियुक्तों को विधिसम्मत कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेजा गया। साथ ही पुलिस ने मौके से ...