जहानाबाद, अप्रैल 26 -- अरवल, निज संवाददाता। पछुआ हवा एवं गर्मी के कारण अगलगी की घटनाएं बढ़ गयी है। शनिवार को जिले में चार जगहों पर आग लगने की घटनाएं हुई। जिसमें शहर तेलपा थाना क्षेत्र के पछुआ बिगहा में एक बगीचे में आग लग गयी। जिसमें कई पेड़ जल गए। बाद में फायर ब्रिगेड के वाहन जाकर बुझाने का काम किया है। वहीं भदासी के एक घर में आग लग गयी। सुखी बीघा गांव में मोबाइल टावर के पास आग लगने की घटना हुई। इसके बाद ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया।आईयारा गांव में पुआल के गांज में आग लग गयी। जिसमें किसान का हजारों का पुआल जलकर नष्ट हो गया। फायर ब्रिगेड के सहायक अग्निशमन पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले में जहां पर भी आग लग रही है और सूचना प्राप्त हो रही है तो अग्नि फायर टीम भेज कर बुझाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...