बुलंदशहर, नवम्बर 12 -- औरंगाबाद। अमरसिंह इंटर कालेज लखावटी के चार छात्रों ने 11 नवंबर को मुस्लिम इंटर कालेज बुलंदशहर में आयोजित जनपदीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिसके बाद चारों छात्रों का मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में चयन हो गया है। छात्रों के मंडलीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी में चयन होने की खुशी में बुधवार को कालेज में सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य लखन कुमार शर्मा ने छात्र लवकुश, छात्रा शिवानी, रिया और दानवीर, सूर्यान्श के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि छात्रों की मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है। बाद में चारों छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कालेज के समस्त छात्र छात्राएं और शिक्षक मौजूद ...