रांची, नवम्बर 7 -- रांची, विशेष संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के चार विद्यार्थियों यति झा (बीकॉम), रयान अनवर (एमसीए), अंकुर सिन्हा (भौतिकी) और भार्गवी कुमारी (बायोटेक्नोलॉजी) ने झारखंड काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी (जेसीएसटी) से संचालित दो माह की इंटर्नशिप सफलतापूर्वक पूरी की। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने कांके प्रखंड के रारहा पंचायत के तीन गांव-रारहा, पिथोरिया व सुतियाम्बे में नवाचार से संबंधित कार्य किया। सभी को सरकार की ओर से प्रमाणपत्र और 5000 प्रति माह का वजीफा दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...