रुद्रपुर, मई 25 -- खटीमा। डायनेस्टी मॉडर्न गुरुकुल एकेडमी छिनकी फार्म खटीमा के चार छात्रों का चयन सीएम खेल प्रोत्साहन योजना के लिए हुआ है। जिसमें निखिल बिष्ट, अंशिका ओझा, अंशिका धामी, सौरभ भट्ट शामिल हैं। योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को 34000 रुपये की स्कॉलरशिप राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक धीरेंद्र चंद्र भट्ट ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी। कहा कि कोई भी सफलता आपकी कोशिश द्वारा परिभाषित है। अगर आप पूर्णतया प्रयास करते हैं तो आप अवश्य सफल होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...