कौशाम्बी, फरवरी 28 -- पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार रात चार चौकी प्रभारियों समेत नौ दरोगा का तबादला कर दिया। सभी को तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर आमद करने का आदेश भी दिया है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि बैरमपुर चौकी प्रभारी शशिकांत मिश्रा को चौकी प्रभारी टेवां, टेवां चौकी प्रभारी अवधराज को चौकी लोधौर, मंझनपुर कोतवाली के एसआई जगरूप को चौकी प्रभारी हर्रायपुर, गुरौली चौकी प्रभारी विमल कुमार को साइबर थाना, न्यायालय सुरक्षा में लगे एसआई अरविंद दुबे को चौकी प्रभारी सिविल लाइंस, पिपरी थाने के एसआई बीरेंद्र प्रताप को चौकी प्रभारी बैरमपुर, चरवा थाने के एसआई धीरेंद्र कुमार सिंह को चौकी प्रभारी भरवारी, भरवारी चौकी प्रभारी अभिषेक गुप्ता को चौकी प्रभारी मकदूमपुर व मंझनपुर थाना के एसआई भोलानाथ को गुरौली चौकी का प्रभारी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...