मैनपुरी, नवम्बर 28 -- मैनपुरी। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा मैनपुरी के चार चिकित्सकों को एक दिन पूर्व बर्खास्त कर दिया गया। इन चिकित्सकों की बर्खास्तगी होने के बाद शुक्रवार को पूरे दिन स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा रहा। पांचवें चिकित्सक पर निंदा की कार्रवाई हुई है। एक चिकित्सक की विभागीय जांच शुरू कराई गई है। जिला चिकित्सालय में भी स्वास्थ्य कर्मियों के बीच चिकित्सकों की बर्खास्तगी की खबर चर्चा की विषय बनी रही। शासन ने जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी से उन चिकित्सकों की सूची मांगी थी जो मैनपुरी में अलग-अलग स्थान पर तैनात है लेकिन ड्यूटी पर नहीं जा रहे। सीएमओ ने ऐसे 14 चिकित्सकों की सूची शासन को भेजी जो ड्यूटी से गायब थे और विभाग के पत्रों का जवाब भी नहीं दे रहे थे। डिप्टी सीएम ने इन चिकित्सकों पर गुरुवार की रात कार्रवाई की तो मैनपुरी के स्...