चित्रकूट, जून 3 -- चित्रकूट, संवाददाता। सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय जानकीकुंड में तीन दिवसीय सद्गुरु कॉन्क्लेव का भव्य शुभारंभ हुआ। जिसमें बाल नेत्र रोग, मोतियाबिंद एवं सामुदायिक नेत्र चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण नेत्र चिकित्सा के विषयों पर केंद्रित सत्र आयोजित किए जा रहे हैं। शुभारंभ पर चार चिकित्सकों को सद्गुरु ह्यूमेनिटेरियन अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यशाला का मुख्य आकर्षण सद्गुरु सर्जिकल स्किल ट्रांसफर सत्र है। जिसमें पीजी छात्रों को वेट लैब मशीन, हाई-एंड विट्रियो-रेटिना एवं कैटरैक्ट सिम्युलेटर के माध्यम से शल्य कौशल का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। देश भर से आए 500 से अधिक नेत्र विशेषज्ञ, फैकल्टी, मेडिकल पीजी छात्र एवं नेत्र चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य लोग इस कॉन्क्लेव में भाग ले रहे हैं। इसके अलावा आल इंडिया आफ्थाल्मोलॉजिकल सोस...