नोएडा, नवम्बर 28 -- नोएडा। बाल चिकित्सा एवं स्नातकोत्तर संस्थान के चार चिकित्सकीय विभाग जनवरी में नई बिल्डिंग में शिफ्ट होंगे। अस्पताल परिसर में ही स्थिति सात मंजिला भवन में चारों विभाग को शिफ्ट किया जाएगा ताकि मरीजों के लिए अन्य सुविधाएं शुरू की जा सकें। शिफ्ट होने वाले विभाग में पैथोलॉजी, माइक्रोबायलॉजी, दंत रोग विभाग आदि शामिल हैं। नए भवन में आंतरिक कार्य चल रहे हैं। दिसंबर अंत तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...