कुशीनगर, जनवरी 7 -- पडरौना, निज संवाददाता। कुशीनगर पुलिस पशु तस्करी समेत अपराध पर अंकुश लगाने के लिए सभी बैरियर प्वाइंट पर चार-चार रेलिंग बैरियर लगा दिए हैं। पुलिस इन चेकिंग प्वाइंट पर बैरियरों के माध्यम से चौबीस घंटे नाकेबंदी कर सकेगी। सभी बैरियर प्वाइंट जिले के सभी बार्डर एरिया में बनाये गये हैं। भगवान बुद्ध की परिनिर्वाण स्थली कुशीनगर से जुड़ने वाले सभी बार्डर पर चेकिंग के लिए एसपी ने चेकिंग प्वाइंट बना कर बैरियर लगवाये हैं। इन बैरियरों पर अलग से एक उपनिरीक्षक व चार पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। जिले के सभी बार्डर समेत संवेदनशील स्थानों पर 36 प्वाइंट बनाकर विशेष चेकिंग की जाती है। इसके अलावा 34 पीआरवी वाहनों को बैरियर के रूप में रात में उपयोग किया जाता है। इन बैरियर प्वाइंट पर शुरू में रेलिंग बैरियर कम पड़ने पर 150 और बैरियर मंग...