वाराणसी, जुलाई 15 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी (एमसीसी) ने नीट यूजी काउंसिलिंग 2025 की तिथि जारी कर दी है। इसके अनुसार बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्थान में 21 जुलाई से काउंसिलिंग शुरू होगी। ऑनलाइन मोड में काउंसिलिंग चार चरणों में होगी। छात्रों को दस्तावेज की ओरिजनल कॉपी ही अपलोड करनी होगी। फर्जी या अधूरे दस्तावेज होने पर काउंसिलिंग में भाग नहीं ले पाएंगे। आईएमएस बीएचयू में एमबीबीएस की सौ, बीडीएस की 63 और नर्सिंग की 75 सीटे हैं। नीट यूजी की परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार अब 21 जुलाई से पंजीकरण कर सकेंगे। पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे। वहीं दूसरा राउंड 12 से 18 अगस्त, तीसरा राउंड तीन से आठ सितंबर और चौथा राउंड 22 से 24 सितंबर तक चलेगा। आईएमएस बीएचयू में एमडीएस (मास्टर ऑफ डेंटल...