अररिया, मई 21 -- अररिया। एक संवाददाता अररिया-फारबिसगंज फोरलेन मार्ग स्थित मुरबल्ला के समीप चार चक्का वाहन और बाइक के बीच हुई अलग-अलग टक्कर में पांच लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये। इसे स्थानीय लोगों व परिजनों की मदद से सदर अस्पताल अररिया लाया गया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में सभी जख्मी व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। वही जख्मी के सर में गंभीर चोट होने के कारण चिकित्सक ने सीटी स्कैन कराने की सलाह दी है। जख्मी व्यक्ति तनवीर आलम, सालिया, अजमल, अकमल और आसिफा बताया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...