बस्ती, सितम्बर 9 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। जिले के तीन थानाक्षेत्र के चार घरों व एक स्कूल में चोरी की घटना सामने आई है। हर्रैया थानांतर्गत बिहरा भलुहिया गांव में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। वहीं छावनी थानांतर्गत साईं का पुरवा व पैंतेपुर गांव में चोरों ने दो घरों से लाखों के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। साथ ही कम्पोजिट विद्यालय पचवस के रसोई का ताला तोड़कर चोरी हो गई। एक घर में चोरी का प्रयास असफल रहा। वहीं सोनहा थानाक्षेत्र के तुरकौलिया उर्फ करमहिया टोला कोटिया में भी एक कमरे का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस घटनाओं की छानबीन में जुटी है। -- घर में घुसे चोर उठा ले गए जेवरात वाला बक्सा कप्तानगंज। जिले के हर्रैया थानांतर्गत बिहरा भलुहिया गांव में एक घर को चोरों ने निशाना बनाया। बिहरा भलुहिया निवासी सोहित पुत्र दयाराम का टीन...