लखीमपुरखीरी, अगस्त 30 -- तहसील निघासन की ग्राम पंचायत ग्रंट नंबर 12 में शारदा नदी का कटान फिर शुरू हो गया है। पिछले एक महीने से जारी कटान ने ग्रामीणों के सामने बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है। गुरुवार रात को कटान तेज होने से गांव के चार घर नदी में समा गए। नदी में हो रहे कटान से ग्रामीणों में दहशत है। गांव में बनी इंटर लाक सड़क से महज दस मीटर की दूरी पर बह रही नदी। गुरुवार रात से फिर कटान होने लगा है। कटान में मस्तराम, मनोरमा, शिवम व प्रकाश के मकान नदी में समा गए। नदी के कटान से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। अब तक बीस से अधिक परिवारों के आशियाने नदी की धारा में बह चुके हैं। गांव का प्राचीन मंदिर भी नदी में समा चुका है। नदी कटान करती हुई गांव के इंटर लाक मार्ग की तरफ बढ़ रही है।इस रास्ते से महज दस मीटर की दूरी पर नदी पंहुच गयी है। ग्रामीणों का ...