अमरोहा, जून 24 -- क्षेत्र में सक्रिय चोरों ने चार घरों के ताले तोड़कर नकदी-जेवरात समेत 20 लाख रुपये कीमत का सामान चोरी कर लिया। घटना से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों घरों में मौका-मुआयना किया। गृहस्वामियों से चोरी हुए सामान की जानकारी की। तहरीर देने के बावजूद पुलिस ने चोरी की इन घटनाओं में देर रात तक कोई कार्रवाई नहीं की थी। घटना क्षेत्र के गांव बागड़पुर माफी की है। यहां पर किसान विक्रम सिंह का परिवार रहता है। रविवार रात वह पत्नी और बच्चों के साथ आंगन में सोए थे। मेन गेट पर ताला लगा था। रात में किसी समय दीवार फांदकर घर में घुसे चोर कमरों का ताला तोड़ने के बाद अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात व 40 हजार रुपये चोरी कर फरार हो गए। परिवार के लोगों को घटना की जानकारी सुबह में जागने पर हो सकी। कमरों के ताले टूटे देख ह...