सीतामढ़ी, नवम्बर 11 -- सोनबरसा, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र इंदरवा पंचायत के इंदरवा गांव में रविवार की रात्रि चार घर में अज्ञात चोरों द्वारा जेवरात सहित लाखों रुपए नगद चोरी कर ली गई हैं। वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय बेचन बैठा के पत्नी बिल्टुलिया खातून के घर के छत से होकर प्रवेश कर गया और घर में रखे आलमीरा, पेटी को तोड़कर 50 हजार नगद, चांदी का हसुली, सोना का नथीया और कपड़ा ले गया। वहीं स्वर्गीय शिव दयाल राय के पत्नी श्रीपति देवी के मकान के छत की सीढ़ी से प्रवेश कर घर में रखे पेटी, बॉक्स को तोर कर नगद 55 हजार चांदी का पायल ले गया और स्वर्गीय केसी राय के पुत्र विन्देश्वर राय के घर छत होकर प्रवेश कर घर में रखे बैग और पेटी में रखे 15 हजार रुपये ले गया। वहीं स्वर्गीय किताब साफी के पत्नी खेतुन खातून के छत से प्रवेश कर घर में रखे 17 हजार नगद ले गया। म...