हरदोई, सितम्बर 25 -- बिलग्राम। बिलग्राम थाना क्षेत्र के जरौली शेरपुर गांव में मंगलवार रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाया। चोर दो घरों से जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गए, जबकि दो बंद मकानों को भी खंगाला पर उन्हें वहां से कुछ नहीं मिला। जानकारी के मुताबिक शाहिद के घर से चोर आठ हजार रुपये नकद और सोने-चांदी के आभूषण ले गए। इश्तियाक के घर से भी जेवरात चोरी हुए। बताया इश्तियाक की पत्नी उस समय छत पर सो रही थी। इसी मोहल्ले में अरसद और नायाब के बंद मकानों में चोरों ने गेट का ताला तोड़कर प्रवेश किया। लेकिन वहां उन्हें कुछ खास सामान नहीं मिला। चोरी के बाद बक्सा बाहर खेत में पड़े मिले। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाल समेत पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। प्रभारी कोतवाल अरविंद कुमार राय ने बताया कि तीन घर बंद थे और एक घर खुला था। पुलिस मामले की जांच कर रही ह...