फिरोजाबाद, अक्टूबर 10 -- शहर में बिजली चोरी रोकने को विद्युत विभाग का विशेष अभियान शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। विद्युत विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए चार घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ ली। यह सभी लोग कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। अचानक अभियान चलते देखकर आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपनी छतों से कटिया खींचते हुए देखे गए। अ अभियान अधीक्षण अभियंता शहरी क्षेत्र मागेन्द्र कुमार के निर्देश पर चलाया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अभियान आसफाबाद विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत मोहल्ला अजमेरी गेट एवं कोहिनूर रोड पर चलाया गया। अभियान के तहत विद्युत विभाग की टीम ने चार घरों पर बिजली चोरी होते हुए पकड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...