कानपुर, नवम्बर 12 -- कानपुर देहात। बिरहुन क्षेत्र के समस्तपुर न्यौराज गांव में बदमाशों ने चार घरों पर धावा बोलकर लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पार कर दी। मंगलवार सुबह घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है। थाना क्षेत्र के न्यौराज गांव निवासी अशोक कुमार की पत्नी मुन्नी देवी घर में अकेली रहती हैं। मंगलवार रात खाना खाने के बाद वह बरामदे में लेट गईं। रात में पीछे से घुसे बदमाशों ने कमरे में जाकर अलमारी का ताला तोड़कर लाखों रुपए के आभूषण व नकदी पार कर दी। इसी प्रकार कुछ दूर स्थित ऊषा देवी के मकान में भी घुसकर आभूषण पार कर दिए। जसवंत के मकान पर लगे सोलर पैनल चोरी कर लिए। देवेन्द्र सिंह के घर पर धावा बोला लेकिन कोई ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। गांव में एक साथ कई घरों में चोरी की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ इकटठा हो गई। मामले को लेकर लोगों न...