सुल्तानपुर, मई 13 -- गोसाईगंज, संवाददाता। उघड़पुर क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को 13 मई को बिजली आपूर्ति में बाधा का सामना करना पड़ेगा। उपखंड अधिकारी अभिषेक राय ने जानकारी दी है कि 33 और 11 केवी विद्युत उपकेंद्र उघड़पुर पर, टहनियों की कटाई, खराब इंसुलेटर को बदलना और मेंटिनेंस कार्य के तहत उपकरणों की साफ-सफाई और आवश्यक सुधार कार्य किया जाएगा। इस कारण मंगलवार को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली सप्लाई बंद रहेगी। जिससे इस क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अस्थायी रूप से बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा। उपभोक्ताओं से कहा गया है कि वह सुबह 9 बजे से पहले बिजली सम्बन्धी जरूरी कार्य निपटा लें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...