जौनपुर, नवम्बर 13 -- जौनपुर, संवाददाता। वाराणसी मंडल सिटी स्टेशन से चलने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन के समय में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब जौनपुर सिटी एवं जौनपुर जंक्शन पर अपने निर्धारित समय से चार घंटे 10 मिनट विलम्ब से पहुंचेगी। ट्रेन के समय में यह परिवर्तन 13 दिसम्बर तक के लिए किया गया है। पूर्वोत्तर रेलवे के पीआरओ वाराणसी अशोक कुमार ने बताया है कि उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन यार्ड में एयर कॉनकोर्स फेज-1 एवं फेज 2 के कार्यों के लिए कॉलम, गर्डर और ब्रेसिंग की लॉन्चिंग के चलते कई ट्रेनों को दिनांक गत आठ नवम्बर से 13 दिसम्बर तक 35 दिनों के लिए शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट, डायवर्ट, रीशेड्यूल और रेगुलेट किया जाएगा। इसी क्रम में वाराणसी मंडल से वाराणसी सिटी स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 14853/63/65 वाराणसी सिटी-जयपुर मरुधर एक्सप्र...