गाज़ियाबाद, अगस्त 11 -- ट्रांस हिंडन, संवाददाता। ट्रांस हिंडन के इलाकों में सोमवार को चार घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी, तुलसी निकेतन, कड़कड़ मॉडल, कोयल एनक्लेव सोसाइटी में ट्रिपिंग के चलते करीब चार घंटे तक बिजली गुल रही। इससे लोगों के दैनिक काम प्रभावित हुए। दिन प्रतिदिन बिजली की समस्या गंभीर होती जा रही है। विद्युत निगम के लोगों को 24 घंटे आपूर्ति के दावे सफल नहीं हो पा रहे है। सोमवार को बार-बार हो रही ट्रिपिंग के चलते इनवर्टर ने भी साथ छोड़ दिया। इससे घरों में पंखे और कूलर बंद हो गए, जिससे लोगों का उमस में रहना मुश्किल हो गया। इस दौरान बुजुर्गों, छोटे बच्चों और बीमार लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रिपिंग के चलते दिन भर गर्मी और उमस कि मार झेलनी पड़ रही है और ऐसे में बिजली गुल...