नैनीताल, अगस्त 24 -- डूबते को तिनके का सहारा तो आपने सुना होगा, लेकिन नैनीताल में जो हुआ, वो किसी चमत्कार से कम नहीं था। मिट्टी और पत्थरों के पहाड़ तले एक युवक चार घंटे मलबे में दबा रहा, लेकिन उसके दोस्तों ने हार नहीं मानी। हाथों से मिट्टी कुरेदते रहे. और आखिरकार उस युवक को जिंदा बाहर निकाल लिया। यह मंजर जिसने भी देखा... हिम्मत और इंसानियत की मिसाल बनकर उभरे ग्रामीणों ने असंभव को संभव कर दिखाया। जानकारी के अनुसार, कोटाबाग में शनिवार को सिंचाई नहर का काम कर रहे युवा मजदूरों पर अचानक भारी मलबा आ गिरा। चार मजदूरों में से दो किसी तरह बाहर निकल आए, लेकिन 18 वर्षीय विशेष और गौरव सिंह मलबे में दब गए। साथी मजदूरों ने हिम्मत दिखाई और हाथ से मिट्टी कुरेदकर गौरव का सिर बाहर निकाला, जिससे उसकी सांसें चल पड़ीं। इसके बाद चार घंटे तक जिंदगी और मौत की जं...