एटा, नवम्बर 14 -- शुक्रवार को शहर समेत देहात क्षेत्र की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब समूचे शहर समेत देहात क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति करीब चार घंटे के लिए ठप कर दी। 220 केवी बिजलीघर में मरम्मत कार्य करने को लेकर केवल दो घंटे की कटौती की पूर्व सूचना देने के बाद पॉवर ट्रांसमिशन अधिकारी, कर्मचारियों ने निर्धारित समय से काफी अधिक समय लगाया। बीते दिन गुरुवार को पॉवर ट्रांसमिशन के एसडीओ आशीष कुमार ने सूचना दी थी कि 14 नवंबर दिन शुक्रवार को 220 केवी बिजलीघर में उपकरणों की मरम्मत का कार्य किया जाएगा। इस कारण सुबह आठ 08 से 10 बजे तक कुल दो घंटे शहर के इंडस्ट्रियल एरिया, यूपीएसआईडीसी, जिला अस्पताल, कोतवाली देहात, रेलवे रोड, ठंडी सड़क बिजली समेत देहात क्षेत्रों के अमांपुर, रिजोर, मलावन, बगवाला, पिलुआ, सकीट की बिजली बाधित रहेगी। जबकि शुक्...