फिरोजाबाद, सितम्बर 22 -- विद्युत आपूर्ति न होने से नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट रविवार को चार घंटे बंद रहा। इंटेक प्लांट बंद रहने से सैलई स्थित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट पर गंगाजल की सप्लाई नहीं हो सकी। इस कारण शहर में शाम पानी की सप्लाई भी नहीं हो सकी। लोगों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ा। स्थिति की जानकारी मिलने के बाद जलकल विभाग भी अलर्ट हुआ। विद्युत उपकेंद्र रैपुरा से लिंक 33 हजार केवी लाइन में पेड़ों की टहनियों के कारण अचानक फाल्ट होने से विद्युत उपकेंद्र की बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद हो गई। फॉल्ट की जानकारी मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी हरकत में आ गए तथा उन्होंने तत्काल ही शटडाउन लेते हुए फाल्ट पर कार्य करना शुरू कर दिया। लगभग चार घंटे बाद विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई। शटडाउन लेने से नंदपुर स्थित इंटेक प्लांट बुरी तरह प्रभाव...