साहिबगंज, फरवरी 22 -- राजमहल। मालदा से एंबुलेंस से सुमित शर्मा का शव यहां पहुंचते ही शनिवार की दोपहर 3.50 बजे आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर राजमहल बाजार बंद करा दिया। स्थानीय लोगों ने शहर के मलखा बाबा स्थान के पास एंबुलेंस में ही शव को बीच मुख्य सड़क पर रख टायर जलाकर बांस आदि लगाकर जाम कर दिया। मौके पर सैकड़ों युवा व महिलाओं ने सड़क पर बैठ मुआवजे की मांग सहित शहर में ओवरलोड ट्रकों का परिचालन बंद करने, नो एंट्री लगाने सहित अन्य मांगें करने लगे। उधर, जाम की सूचना राजमहल विधायक मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, विधायक प्रतिनिधि मो मारूफ उर्फ गुड्डू, प्रभारी एसडीओ विमल सोरेन, सीओ मो. यूसुफ, पुलिस निरीक्षक श्याम लाल हांसदा, प्रभारी थाना प्रभारी बिट्टू कुमार साहा, राधानगर थाना प्रभारी नितेश कुमार पांडे, बरहरवा थाना प्रभारी , राजमहल महिला थाना प्रभा...