मधेपुरा, जुलाई 10 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि। मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध में महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मुरलीगंज बैंगा पुल पर एनएच 107 जाम कर प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस, राजद, सीपीआई सहित महागठबंधन घटक दलों के कार्यकर्ता एवं सांसद पप्पू यादव के समर्थक शामिल रहे। सुबह सात बजे से ही महागठबंधन कार्यकर्ता बैंगा पुल पर बांस बल्ला बांध कर मुख्य सड़क जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। करीब चार घंटे तक शहर की मुख्य सड़क से आवाजाही पूरी तरह बाधित रही। सड़क जाम रहने से बाजार जाने वाले लोगों, स्कूल-कॉलेज के छात्रों, शिक्षको और ऑफिस जाने वाले कर्मचारियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब 11 बजे जाम हटाए जाने के बाद यातायात सामान्य हुआ। राजद नेता इंजीनियर प्रभाष ने ...