प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 16 -- प्रतापगढ़। शहर के बाबागंज विद्युत उपकेंद्र पर बुधवार को मेन पैनल, ब्रेकर सहित उपकरणों की मरम्मत के दौरान चार घंटे बिजली गुल रही। मरम्मत के लिए प्रयागराज से मैकेनिकों की टीम आई थी। बारिश की वजह से 11 बजे से तीन बजे तक मरम्मत की गई। भुपियामऊ से बाबागंज और रूपापुर उपकेंद्र को एक ही मेन लाइन से आपूर्ति मिलती है। बाबागंज उपकेंद्र पर मरम्मत की वजह से ब्रेकडाउन होने पर रूपापुर उपकेंद्र की आपूर्ति भी ठप रही। बिजली गुल रहने से दोनों उपकेंद्र से जुड़े करीब 18 मोहल्ले के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...