प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 11 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर क्षेत्र के साथ ही तहसीलों तक प्रमुख उपकेंद्र के आसपास अनुरक्षण में मरम्मत कराई जा रही है। बुधवार को बाबागंज, दहिलामऊ उपकेंद्र के आसपास मरम्मत की वजह से करीब चार घंटे तक बिजली गुल रहने से लोगों को परेशानी हुई। आगामी दिनों में पर्व, मेला, भरत मिलाप को देखते हुए विद्युत निगम की टीम मरम्मत कर रही है। बुधवार दोपहर बाबागंज उपकेंद्र के आसपास प्रमुख सड़कों के किनारे एचटी लाइन के तार से टकरा रहे पेड़ों की डाल को कटवाया गया। कई प्वाइंट पर लटक रहे जर्जर तारों को बदला गया। बड़े ट्रांसफॉर्मर की फेंसिंग लगाने के साथ ही एलटी केबल भी बदला गया। चार घंटे तक बिजली गुल रहने की वजह विवेक नगर, बाबागंज, तहसील वार्ड, स्टेशन कॉलोनी सहित कई अन्य मोहल्ले के लोगों को परेशानी हुई। दहिलामऊ उपकेंद्र से जुड़े सगर...