महाराजगंज, फरवरी 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। फरेंदा पुलिस ने एक नौ साल के गायब बच्चे को चार घंटे के अंदर ढूंढ निकाला है। औपचारिकताओं के बाद बालक को परिजनों को सुपुर्द कर दिया। रतनपुरवा निवासी सरोज शर्मा पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका 9 साल का बेटा आकाश शर्मा शाम को 4.30 बजे खेलने निकला और घर वापस नहीं आया। इस सूचना पर पुलिस ने केस दर्ज कर बच्चे की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की टीम गठित कर बच्चे की तलाशी शुरू की गई। चार घंटे के अंदर उसे बरामद कर उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस टीम में एसओ प्रशांत पाठक, एसआई मनीष कुमार राम, एसआई अख्तर आलम, कांस्टेबिल सुजीत कुमार शामिल रहे। परिजनों ने पुलिस के प्रति आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...