हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- ऊर्जा निगम ने शुक्रवार को उपसंस्थान आर्यनगर पर मरम्मत के काम किए। इस दौरान उपसंस्थान से पोषित सभी फीडर से दिन में चार घंटे तक बिजली की आपूर्ति बंद रही। बिजली सप्लाई बाधित होने के दौरान क्षेत्र की करीब 30 हजार की आबादी को बड़ी परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही कारोबारियों को नुकसना हुआ। शुक्रवार को ऊर्जा निगम ने उपसंस्थान आर्यनगर पर फीडरों की टेस्टिंग और अनुरक्षण का काम किया। इस दौरान उपसंस्थान से पोषित सभी फीडर से सुबह 10 बजे बिजली की सप्लाई बंद की गई। मरम्मत काम पूरा होने के बाद दोपहर दो बजे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति सुचारू हो सकी। बिजली कटौती के दौरान आर्य नगर, शारदा नगर, रेलवे फाटक रोड, लाल मंदिर, ऊंचा पुल, सोनिया बस्ती, राजीव नगर, नंदपुरी आदि क्षेत्र में लोगों को बड़ी दिक्कतें उठानी पड़ी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...