नैनीताल, जून 13 -- नैनीताल, संवाददता। चार घंटे की बारिश ने शुक्रवार को नैनीताल में यातायात को प्रभावित किया ही, साथ में जनजीवन भी अस्त-व्यस्त कर दिया। मूसलाधार बारिश से सड़कें जलमग्न हो गईं। तल्लीताल में एक दर्जन दुकानों में बारिश का पानी घुसने से दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा। लोग कई घंटों तक घरों में ही कैद रहे। भवाली और कालाढूंगी हाईवे पर मलबा आने से करीब आधा घंटा यातायात बाधित रहा। शुक्रवार को सुबह साढ़े नौ बजे से नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। दोपहर डेढ़ बजे तक लगातार बारिश होती रही। मूसलाधार बारिश के चलते नैनीताल में यातायात और जनजीवन खासा प्रभावित रहा। कई घंटों तक बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। बारिश के कारण शहर की कई सड़कों पर जलभराव हो गया है। नाले और नालियां उफान पर रहे। तल्लीताल क्रांति चौक से ...