बिहारशरीफ, नवम्बर 2 -- चार घंटे की देरी से पहुंचे चिराग पासवान, 6 को वोट देने की अपील की मंत्री श्रवण कुमार ने 2005 से पहले और बाद के बिहार की तुलना की कहा-एक करोड़ 31 लाख जीविका दीदियों के खाते में 10-10 हजार रुपये भेजे गए कहा-हमने खिदमत की, अब वोट देकर मजदूरी दीजिए फोटो: 02 नूरसराय 01: नूरसराय में रविवार को केन्द्रीय मंत्री चिराग पासवान को फूल माला पहनाकर स्वागत करते कार्यकर्ता। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार को नूरसराय में एनडीए प्रत्याशी श्रवण कुमार के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया। हालांकि, उनके निर्धारित अवधि से चार घंटे की देरी से मंच पर पहुंचते ही उन्होंने खेद जताते हुए कहा कि पहले ही बहुत विलंब हो गया है। इसलिए बहुत बात नहीं करेंगे। मेरा सिर्फ यही आग्रह है कि छह नवंबर को एनडीए प्रत्याशी श्रवण...