गाज़ियाबाद, जुलाई 4 -- ट्रांस हिंडन। ट्रांस हिंडन के कई इलाकों में शुक्रवार को बिजली की आपूर्ति करीब चार घंटे तक बाधित रही। गिरधर एनक्लेव, इंद्रप्रस्थ, वसुंधरा, अर्थला और इंदिरापुरम समेत कई इलाकों में बिजली न होने से लोग परेशान हुए। वसुंधरा सेक्टर दो निवासी कैलाश कुमार ने बताया कि रात में बिजली कटने के बाद सुबह पांच बजे के करीब आपूर्ति हुई, तो वोल्टेज लगातार ऊपर-नीचे हो रहे थे, जिससे उपकरणों के खराब होने का डर बना रहा। इंदिरापुरम निवासी गिरीश कुमार ने बताया कि दोपहर में तीन घंटे तक लगातार बिजली नहीं थी। फोन करने पर पता चला कि नए पोल लगाने और पेड़ की टहनियां काटने के चलते आपूर्ति रोकी गई थी। अर्थला निवासी वीरपाल डबास ने बताया कि के वोल्टेज की समस्या पिछले कई दिनों से बनी हुई है। शुक्रवार को दिन में आठ से दस बार बिजली गई, जिससे बच्चों और बु...