कुशीनगर, अक्टूबर 19 -- कुशीनगर। फाजिलनगर क्षेत्र के रामपुर उर्फ खुशहाल टोला निवासी चार पट्टाधारकों को 20 साल बाद कब्जा मिला है। न्यायालय के आदेश बावजूद भी पट्टे की जमीन पर कब्जा नहीं मिलने की शिकायत पर एसडीएम ने गंभीरता दिखाई। उनके निर्देश पर राजस्व टीम ने पहुंचकर पट्टाधारकों को जमीन पर कब्जा दिलाया। इस गांव के मोतीलाल व छविनाथ पुत्र मखु प्रसाद तथा सफी मोहम्मद व इसरुल अंसारी ने कसया के एसडीएम डॉ. संतराज सिंह बघेल को जनता दर्शन के दौरान बताया कि 2005 में तत्कालीन प्रधान और भूमि प्रबंधन समिति द्वारा दो-दो डिस्मिल आवासीय जमीन पट्टा दिए जाने का प्रस्ताव किया गया था। उसके बाद चारों का पट्टा एसडीएम द्वारा स्वीकृत हो गया था। बाद में ग्राम सभा के निर्वाचित दूसरे प्रधान ने उस पट्टा को अवैध बताते हुए अपर जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल कर उस भूमि...