गोरखपुर, अप्रैल 6 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता बदमाशों पर पुलिस की कार्रवाई जारी है। शनिवार को गीडा थाने में चार गो तस्करों पर गैंगस्टर का केस दर्ज कर लिया गया तो वहीं रामगढ़ताल पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह के सरगना के पत्नी के खाते में मौजूद 22 लाख रुपये को जब्त कर लिया। इसके अलावा मारपीट व जालसाजी करने वाले गिरोह के एक आरोपित की बाइक को भी गैंगस्टर एक्ट के तहत जब्त किया गया। गीडा थानेदार आईपीएस आसना चौधरी ने बताया कि गिरोह पर बनाकर गो तस्करी करने के मामले में केस दर्ज कर आरोपितों को जेल भेजा गया था। अब इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। संतकबीरनगर के बखिरा क्षेत्र के बंजरिया पठान महानी बस्ती निवासी हैदर अली, पीपीगंज के जंगल बिहुली निवासी शाहरुख अली, देवरिया के भाटपाररानी थाना क्षेत्र के पकड़ी बाबू निवासी असगर अली और गोपालगंज के ...