गाजीपुर, मई 7 -- गाजीपुर,संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने गो-तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मकान से चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में इरशाद कुरैशी, शाहिद कुरैशी, दिलशाद कुरैशी और इरफान कुरैशी शामिल हैं। इनके पास से 28.7 किलोग्राम गोमांस भी पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने मौके से गोवध में प्रयुक्त उपकरण लोहे की चापड़, दो चाकू, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका, चार बाट और एक तराजू भी बरामद किए हैं। कोतवाल दीन दयाल पांडेय ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे रात में गाय-बछड़ों को चुराकर लाते थे। गोवध के बाद मलबे को बोरी में भरकर पास के तालाब में फेंक देते थे। गोमांस को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर बेच देते थे। इरशाद कुरैशी ने बताया कि वह बचा हुआ गोमांस मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के झोले में रखकर आस-पास के गा...