नई दिल्ली, जुलाई 14 -- इंग्लैंड के धाकड़ पेसर जोफ्रा आर्चर ने लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाज की। उन्होंने ओपनर यशस्वी जायसवाल (0), विकेटकीपर ऋषभ पंत (9) के अलावा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर का शिकार किया। वॉशिंगटन का चार गेंद खेलने के बावजूद खाता नहीं खुला। आर्चर ने सोमवार को पांचवें दिन ऑलराउंडर को कॉट एंड बोल्ड किया। आर्चर ने जैसे ही वॉशिंगटन को आउट किया तो उनका 10 साल पुराना ट्वीट वायरल हो गया। 193 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए भारत का आखिरी दिन लंच ब्रेक के समय स्कोर आठ विकेट पर 112 रन था। दरअसल, आर्चर ने 2015 में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर (अब एक्स) सवाल पूछा था कि अमेरिका के वॉशिंगटन शहर पहुंचे में कितना समय लगता है? क्रिकेट फैंस गेंदबाज की पुरानी पोस्ट पर अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं।...