मैनपुरी, अप्रैल 17 -- ग्राम रठेह में सामाजिक कार्यकर्ता अजीत कुमार की अध्यक्षता में सात गांव के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर बैठक की। किसानों का कहना था कि सर्किल रेट का छह गुना मुआवजा उन्हें दिया जाए। प्रदेश में सारी जगह के सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं, वहीं जहां से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है वहां सर्किल रेट पुराने ही रखे गए हैं। किसानों ने बैठक के बाद गांव में सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन भी किया। क्षेत्र से गंगा एक्सप्रेस-वे गुजरने वाला है। इसके लिए किसानों की जमीन भी चिह्नित कर ली गई है। गुरुवार को गांव रठेह में ग्राम कैथपुर, शमशेरगंज, रठेह, सींगपुर, धमियांपुर, तरिहा और एमलपुर के ग्रामीणों ने बैठक की और सर्किल रेट का मुद्दा उठाया। किसान कुलदीप ने कहा कि प्रदेश में सर्किल रेट बढ़ाए गए हैं परंतु जिस स्थान से गंगा एक्सप्रेस-वे निकल रहा है वहा...