नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली की हवा इन दिनों जहरीली हो चुकी है। दिल्ली-एनसीआर में सांस लेना इस वक्त चार गुना ज्यादा खतरनाक हो गया है। वायु गुणवत्ता पूर्व चेतावनी प्रणाली के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक दिल्ली की हवा में कोई बड़ा सुधार होने की संभावना नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक हवा की रफ्तार 10 किलोमीटर प्रति घंटे से कम रहेगी। बीच-बीच में कुछ समय के लिए हवा चलेगी, लेकिन उसका असर प्रदूषण स्तर पर नहीं पड़ेगा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार दोपहर दो बजे पीएम 10 का स्तर 395.2 और पीएम 2.5 का स्तर 246.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर पर दर्ज किया गया। यह क्रमशः तय मानक से चार गुना अधिक है। सीपीसीबी के अनुसार, हवा में पीएम 10 का स्तर 100 और पीएम 2.5 क...