कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। चमड़ा उत्पाद बना रहीं टेनरियां मानक से चार गुना अधिक क्रोमियम और तीन गुना से अधिक टोटल सस्पेंडेड सॉलिड (टीएसएस) का उत्सर्जन कर रहीं हैं, जो नालों के जरिए गंगा में जा रहा है। उप्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (यूपीपीसीबी) की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ। इसे लेकर क्षेत्रीय कार्यालय यूपीपीसीबी ने 280 टेनरियों को नोटिस भेजा है। टेनरियों के कॉमन इंफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (सीईटीपी) से क्रोमियम उत्प्रवाह का मानक 10 मिग्रा प्रति लीटर है। जबकि, टीएसएस उत्प्रवाह का मानक 600 मिग्रा प्रति लीटर है। यूपीपीसीबी ने टेनरियों के सीईटीपी से सैंपल लिये थे। सीईटीपी के इनलेट में प्राइमरी इंफ्लूएंट ट्रीटमेंट प्लांट (पीईटीपी) से शोधित होकर अपशिष्ट जल आता है। सैंपल की जांच में क्रोमियम 39.3 मिग्रा प्रति लीटर और टीएसएस 1870 मिग्रा प्र...