हल्द्वानी, नवम्बर 17 -- हल्द्वानी, संवाददाता। फड़ ठेले पर किए जाने वाले कारोबार को व्यवस्थित करने के लिए सोमवार को नगर निगम सभागार में संचालकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर नगर निगम क्षेत्र में चार गुणा छह फीट के ठेले पर ही व्यवसाय करने के निर्देश दिए। वहीं नगर निगम से जारी फेरी पहचान पत्र और प्रमाण पत्र साथ रखने को कहा गया। इस दौरान नियम विरुद्ध और यातायात बाधित करने वालों का लाइसेंस निरस्त करने की चेतावनी दी गई। नगर निगम क्षेत्र में काम कर रहे फड़ फेरी व्यवसायी संगठनों के साथ हुई बैठक में बताया कि अभी तक 1826 कारोबारियों को लाइसेंस जारी किए गए हैं। कहा कि कई लोग निर्धारित आकार से बड़े ठेले पर कारोबार कर रहे है। जिससे सड़क पर यातायात बाधित होता रहता है। इससे लोगों के लिए परेशानी बनी रहती है। इसके लिए चार गुणा छह फीट के ठेले ...